उत्तर प्रदेश की दो महत्वपूर्ण लोकसभा सीट गोरखपुर और फूलपुर में रविवार को हुए उपचुनाव में कुल 43 फीसदी और 37.39 फीसदी मतदान डाले गए।
दोनों वीआईपी सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे 14 मार्च को आएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए इस उपचुनाव का परिणाम उनके एक साल के कार्यकाल का लेखा जोखा भी साबित होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उपचुनाव में गोरखपुर के एक प्राथमिक स्कूल पर मतदान किया और अपने उम्मीदवार की जीत का दावा किया। जबकि फूलपुर में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ मतदान किया।